जेईई एडवांस्ड 2025 के परिणामों में कोटा ने एक बार फिर शिक्षा के क्षेत्र में अपना वर्चस्व साबित किया है। कोटा के रजित गुप्ता ने ऑल इंडिया रैंक 1 प्राप्त कर इतिहास रच दिया, जबकि सक्षम जिंदल, अक्षत चौरसिया और देवेश पंकज जैसे छात्रों ने टॉप 10 में अपनी जगह बना कर कोचिंग सिटी का गौरव बढ़ाया है। इस उपलब्धि से कोटा की कोचिंग इंडस्ट्री और परिवारों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड 2025 का परिणाम घोषित हो गया है, जिसमें कोटा ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित की है। कोटा के रजित गुप्ता ने ऑल इंडिया रैंक-1 प्राप्त कर इतिहास रच दिया है। टॉप 10 में कोटा के चार छात्रों ने स्थान बनाकर शिक्षा नगरी की धाक पूरे देश में फिर से सिद्ध कर दी है।
रजित गुप्ता कोटा के महावीर नगर क्षेत्र के निवासी हैं। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिवार और कोचिंग संस्थान को दिया। रजित ने जेईई मेन 2025 में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 100 परसेंटाइल के साथ ऑल इंडिया रैंक 16 हासिल की थी। उनके पिता दीपक गुप्ता बीएसएनएल में अभियंता हैं, जबकि माता डॉ. श्रुति अग्रवाल, जेडीबी कॉलेज में प्रोफेसर हैं। बेटे की इस ऐतिहासिक सफलता से पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है।
ऑल इंडिया रैंक-2 हासिल करने वाले छात्र सक्षम जिंदल ने भी अपनी सफलता से कोटा का नाम रोशन किया है। सक्षम ने बताया कि जेईई जैसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी बेहद चुनौतीपूर्ण होती है, लेकिन यदि समर्पण, स्पष्ट लक्ष्य और सही मार्गदर्शन हो तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं। सक्षम ने जेईई मेन के दोनों सेशंस में शानदार प्रदर्शन करते हुए जनवरी में 100 परसेंटाइल और अप्रैल सेशन में ऑल इंडिया रैंक 10 हासिल की थी। सक्षम ने 10वीं में 98% और 12वीं में 96.4% अंक प्राप्त किए हैं। साथ ही वे क्रिकेट में अंडर-14 डिस्टिक्ट लेवल पर भी खेल चुके हैं।
इसी तरह कोटा के अक्षत चौरसिया ने ऑल इंडिया रैंक 6 और देवेश पंकज ने ऑल इंडिया रैंक 8 प्राप्त कर कोटा के वर्चस्व को और मजबूत किया है। इतना ही नहीं, टॉप 50 और टॉप 100 में भी कोटा के दर्जनों छात्रों ने स्थान बनाकर कोचिंग सिटी के शैक्षणिक दबदबे को फिर से साबित किया है।
कोटा एक बार फिर शिक्षा की 'काशी' बनकर उभरा है, जहां से निकलने वाले छात्र देश के तकनीकी भविष्य की मजबूत नींव रख रहे हैं।
COMMENTS