यूपीएससी प्रीलिम्स 2025 की पहली पाली रविवार सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक संपन्न हुई। नोएडा और गाजियाबाद के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को फिजिक्स के कठिन सवालों ने परेशान कर दिया। अभ्यर्थियों का कहना है कि फिजिक्स के प्रश्न उम्मीद से कहीं ज्यादा जटिल थे, जिससे अन्य प्रश्नों के लिए समय कम बचा। परीक्षा समाप्त होते ही नोएडा के सेक्टर 62 समेत कई स्थानों पर भारी भीड़ के कारण सड़कें जाम हो गईं और यातायात व्यवस्था कुछ समय के लिए ठप पड़ गई।
रविवार को यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन पूरे उत्तर भारत में कड़ी निगरानी के बीच हुआ। नोएडा जिले में 44 और गाजियाबाद में 51 परीक्षा केंद्र बनाए गए, जहां अभ्यर्थियों ने दो पालियों में परीक्षा दी।
पहली पाली में फिजिक्स के सवालों ने बढ़ाई टेंशन
पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक आयोजित की गई। सेक्टर 62 स्थित एक निजी परीक्षा केंद्र पर पहुंचे अभ्यर्थियों ने बताया कि वे पूरी तैयारी के साथ आए थे, लेकिन फिजिक्स के सवाल अपेक्षा से अधिक कठिन रहे। अभ्यर्थियों का कहना था कि फिजिक्स और गणित के पेचीदा प्रश्नों ने उन्हें भ्रमित कर दिया और इन सवालों में काफी समय भी खराब हुआ, जिससे बाकी प्रश्नों पर कम समय मिल पाया। हालांकि, सामान्य अध्ययन (GS) का पेपर पिछले वर्ष की तुलना में सरल बताया गया।
दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शुरू
परीक्षा की दूसरी पाली दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले, यानी दोपहर 2:00 बजे तक कर लिया गया। केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की सख्त मनाही रही और प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड के साथ एक ओरिजिनल फोटो ID अनिवार्य थी।
पहली पाली के बाद सड़कें जाम
नोएडा के सेक्टर 62 में जब पहली पाली समाप्त हुई, तो परीक्षा केंद्रों से एक साथ बाहर निकलते अभ्यर्थियों की भीड़ के चलते सड़कों पर भारी जाम लग गया। करीब 20 मिनट तक वाहन जाम में फंसे रहे। आसपास की सड़कों पर खड़े वाहनों की लंबी कतारें जाम का मुख्य कारण बनीं।
गाजियाबाद में सख्त सुरक्षा इंतजाम
गाजियाबाद के 51 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक आयोजित की गई। सुरक्षा व्यवस्था के तहत तीन सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, सात जोनल मजिस्ट्रेट, 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 51 एलआईओ और बड़ी संख्या में महिला व पुरुष पुलिसकर्मी तैनात किए गए।
परीक्षा सुचारू, पर फिजिक्स ने बढ़ाई चिंता
कुल मिलाकर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई, लेकिन पहली पाली में आए कठिन फिजिक्स प्रश्नों ने कई अभ्यर्थियों को असमंजस में डाल दिया। अब सभी की निगाहें दूसरी पाली पर टिकी हैं, जो दोपहर 2:30 बजे से शुरू हो चुकी है।
COMMENTS