समाज कल्याण विभाग, हेल्पेज इंडिया और वरिष्ठ नागरिक महासमिति उत्तर प्रदेश द्वारा गोमती नगर में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों के अनुभव, सम्मान और कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा हुई।
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा हेल्पेज इंडिया और वरिष्ठ नागरिक महासमिति उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में गोमती नगर स्थित भागीदारी भवन में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस वर्ष की थीम “AdvantAge60: Powering Aspirations – सक्रिय, सक्षम एवं सशक्त” रही, जिसका उद्देश्य यह संदेश देना था कि साठ वर्ष की आयु के बाद भी जीवन सक्रिय सहभागिता, योगदान और संतुष्टि का सशक्त चरण है।

कार्यक्रम की रूपरेखा हेल्पेज इंडिया के स्टेट हेड श्री अनूप पंत ने प्रस्तुत की, जबकि समाज कल्याण विभाग के उप निदेशक श्री आर.पी. सिंह ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी साझा की।
मुख्य अतिथि, समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री असीम अरुण ने कहा कि योगी सरकार वृद्धजनों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि अब पात्र वरिष्ठजनों को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ स्वतः मिलेगा, जिससे उन्हें किसी कार्यालय का चक्कर लगाने या फॉर्म भरने की जरूरत नहीं होगी।

COMMENTS