GL Bajaj इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट को स्मार्ट इंडिया हैकथॉन (SIH) 2025 – हार्डवेयर एडिशन के ग्रैंड फिनाले के लिए नोडल सेंटर चुना गया है। यह आयोजन 8 से 12 दिसंबर 2025 तक परिसर में आयोजित होगा, जिसमें देशभर की शीर्ष छात्र टीमें स्वास्थ्य सेवा, सहायक तकनीक, स्मार्ट मोबिलिटी और डिजिटल इनोवेशन से जुड़े वास्तविक समस्या वक्तव्यों पर तकनीकी समाधान प्रस्तुत करेंगी। मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन के इनोवेशन सेल (MIC) और AICTE द्वारा आयोजित यह राष्ट्रीय मंच युवा नवाचार और रिसर्च को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बनाया गया है। GL Bajaj ने इसे संस्थान के नवाचार-उन्मुख मिशन के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है।
GL Bajaj इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट को स्मार्ट इंडिया हैकथॉन (SIH) 2025 – हार्डवेयर एडिशन के ग्रैंड फिनाले के लिए नोडल सेंटर के रूप में चयनित किया गया है। यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय आयोजन 8 से 12 दिसंबर 2025 तक संस्थान परिसर में आयोजित होगा।
स्मार्ट इंडिया हैकथॉन, मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन के इनोवेशन सेल (MIC) एवं AICTE की संयुक्त पहल है, जिसे देश में नवाचार-आधारित समस्या समाधान को प्रोत्साहित करने के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म के रूप में माना जाता है। ग्रैंड फिनाले के दौरान स्वास्थ्य सेवा, सहायक तकनीक, स्मार्ट मोबिलिटी और डिजिटल इनोवेशन से संबंधित महत्वपूर्ण समस्या वक्तव्यों पर देशभर की चयनित शीर्ष टीमें अभिनव प्रोटोटाइप और तकनीकी समाधान प्रस्तुत करेंगी।
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर GL Bajaj के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने कहा,
“GL Bajaj हमेशा से नवाचार, अनुसंधान और तकनीकी उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए समर्पित रहा है। SIH 2025 के नोडल सेंटर के रूप में चयन हमारे उस संकल्प को मजबूत करता है, जिसके तहत हम युवा प्रतिभाओं को सक्षम बनाकर देश की प्रगति में योगदान देते हैं। हमें देशभर के प्रतिभाशाली नवोन्मेषकों की मेजबानी करने पर अत्यंत खुशी है।”
इसी क्रम में संस्थान की डायरेक्टर प्रोफेसर (डॉ.) प्रीति बजाज ने कहा,
“यह अवसर GL Bajaj के भविष्य-सिद्ध तकनीकी पेशेवर तैयार करने के मिशन को और सशक्त करता है। हमारा आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, विशेषज्ञ मार्गदर्शन और नवाचार-उन्मुख शैक्षणिक वातावरण प्रतिभागियों को अपने विचारों को वास्तविक एवं प्रभावी समाधानों में बदलने का सर्वोत्तम अवसर प्रदान करेगा। SIH 2025 में हमारी भूमिका संस्थान के लिए गर्व का विषय है।”
स्मार्ट इंडिया हैकथॉन के आयोजन के लिए GL Bajaj में व्यापक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आयोजन के दौरान कई सरकारी एवं उद्योग विशेषज्ञ, तकनीकी मेंटर्स, नवाचार स्टार्टअप प्रतिनिधि और गणमान्य अतिथि भी शामिल होंगे।
संस्थान ने यह भी स्पष्ट किया है कि वह आने वाले वर्षों में भी नवाचार, शोध और प्रौद्योगिकी विकास को केंद्र में रखते हुए राष्ट्र के इनोवेशन मिशन में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।
COMMENTS