मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत गौतमबुद्धनगर पुलिस ने महिलाओं और बालिकाओं के बीच सुरक्षा, साइबर जागरूकता और आत्मरक्षा को लेकर चलाया व्यापक जनजागरण अभियान।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार और पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा श्रीमती प्रीति यादव के पर्यवेक्षण में मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत जिलेभर में महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इस दौरान एसीपी महिला सुरक्षा श्रीमती प्रशाली गंगवार के नेतृत्व में थाना फेस-3 क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं, महिलाओं और स्टाफ को महिला सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, और विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों — वूमेन पावर लाइन-1090, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098 और पुलिस हेल्पलाइन डायल-112 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
बालिकाओं को सोशल मीडिया पर निजी जानकारी साझा न करने, डिजिटल एरेस्ट जैसे साइबर अपराधों से बचने और सुरक्षित इंटरनेट उपयोग के प्रति जागरूक किया गया। पुलिस अधिकारियों ने गुड टच-बैड टच, घरेलू हिंसा और आपातकालीन परिस्थितियों में सहायता प्राप्त करने के तरीकों पर भी चर्चा की।

साइबर सुरक्षा टीम ने कंपनियों और स्कूलों में जाकर कर्मचारियों को फिशिंग, ऑनलाइन फ्रॉड, पासवर्ड सुरक्षा और डिजिटल व्यवहार पर प्रशिक्षण दिया। मिशन शक्ति की टीमें प्रतिदिन सभी थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर रही हैं और हेल्पलाइन नंबरों से संबंधित पंपलेट वितरित कर रही हैं, ताकि हर महिला खुद को सुरक्षित और सशक्त महसूस कर सके।
COMMENTS