आज 26 जून 2025, का दिन नोएडा की महिलाओं के लिए बेहद खास रहा। ये सिर्फ एक आम बुधवार नहीं था, बल्कि ये था हिम्मत की आवाज़ को बुलंद करने वाला दिन, जब गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट की महिला सुरक्षा टीम ने हर नुक्कड़, हर कॉलोनी और हर बाजार में जाकर लड़कियों और महिलाओं को बताया – “अब डरना नहीं, समझदारी से आगे बढ़ना है।”
पुलिस की महिला टीम पहुंची लेबर कॉलोनियों, सोसायटीज, बाजारों, और गांवों में।
बच्चियों और महिलाओं को इकट्ठा कर, उनसे दिल खोलकर बात की गई।
उन्हें न सिर्फ हेल्पलाइन नंबर बताए गए, बल्कि क्यों, कब और कैसे उनका इस्तेमाल करना है – ये भी बताया गया।
‘मिशन शक्ति’ के तहत पंपलेट्स बांटे गए, जिसमें हर उस मदद का ज़िक्र था जो महिलाएं तुरंत पा सकती हैं।
महिलाओं को साइबर सुरक्षा के टिप्स भी दिए गए – जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम या WhatsApp पर किसी अनजान लिंक या रिक्वेस्ट से कैसे बचें।
मौन नहीं, मुखर बनो: अगर कुछ गलत लगे, तुरंत आवाज़ उठाओ।
स्मार्टफोन ही स्मार्ट हथियार है: 1090, 112, 1930 जैसे हेल्पलाइन नंबरों को फौरन डायल करो।
ऑनलाइन सेफ्टी भी उतनी ही जरूरी है: किसी अजनबी के मैसेज, फोटो, लिंक पर क्लिक न करें।
भीड़ में अकेली मत बनो: मदद मांगना कमजोरी नहीं, समझदारी है।महिला सुरक्षा टीम द्वारा अलग अलग गांव, सोसायटियों, लेबर कॉलोनियों, बाजारों में महिलाओं एवं बच्चियों को एकत्र करते हुए उनसे वार्ता की गई व सभी को महिला सशक्तिकरण अभियान, उनके प्रति होने वाले अपराधों के संबंध में जानकारी देते हुए शासन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जैसे मिशन शक्ति, शुभ मंगल योजना, साइबर क्राइम एवं साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया। उपस्थित सभी महिलाओं/बच्चियों को महिला सुरक्षा टीम द्वारा मिशन शक्ति पंपलेट वितरित किए गए एवं महिला हेल्पलाइन नंबर-1090, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर-1076, साइबर हेल्पलाइन नंबर-1930, आपातकालीन सेवा-112, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर-1098, वन स्टॉप सेंटर नंबर-181 के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। महिला सुरक्षा टीम द्वारा महिलाओं को समझाया गया कि वह किसी भी प्रकार के अपराध को चुपचाप बर्दाश्त न करे व किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत बताये गये हेल्पलाइन नम्बर पर सम्पर्क करे जिससे अविलम्ब सहायता प्रदान की जा सके
COMMENTS