थाना जेवर पुलिस और स्वाट टीम ने जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की जमीन अधिग्रहण नीति में व्यवधान डालने की साजिश रचने वाले एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है। हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण रिट डालकर प्रशासन पर दबाव बनाने की साजिश में अपहृत किसान परिवार को सकुशल बरामद कर लिया गया है। मास्टरमाइंड पायलट समेत 5 आरोपी गिरफ्तार, दो महिलाएं भी शामिल। बीएमडब्ल्यू कार बरामद, आगे की जांच जारी।
कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस का सराहनीय कार्य।
थाना जेवर पुलिस व स्वाट टीम कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा षड्यंत्र के तहत किसान परिवार को अपहृत कर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के विरूद्ध माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में बंदी प्रत्यक्षीकरण (हैबियस कार्पस) रिट डलवाकर जेवर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के विकास, अधिगृहण, विस्थापन एवं पुनर्वास में व्यवधान उत्पन्न कर क्षेत्र में अपना दबदबा व वर्चस्व बनाकर अनैतिक आर्थिक लाभ लेने वाले संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए अपहृत तीनों व्यक्ति सकुशल बरामद कर 05 अभियुक्तगण गिरफ्तार।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
जेवर अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के स्टेज 01, फेज 01 के विस्थापित 06 गांवो के सभी परिवारों को आरआर साइट जेवर में पुनर्वासित किया गया है, परन्तु ग्राम रोही निवासी श्री हंसराज व हंसराज के परिवार को वहां जाने में आपत्ति थी। हंसराज के परिवार में हंसराज के अतिरिक्त 03 अन्य सदस्य पत्नी श्रीमती कमलेश देवी, पुत्र सौरभ एवं सोनू है। पिछले 03 वर्ष से श्री हंसराज व हंसराज का परिवार जेवर अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की बाउन्ड्री वाल के अन्दर निवास कर रहा था। उपजिलाधिकारी जेवर द्वारा दिनांक 29.05.2025 को उक्त परिवार को जेवर अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट परिसर से हटाकर आरआर साईट में हंसराज को आवंटित भूखण्ड पर स्थापित करा दिया गया था।
दिनांक 29.05.2025 को सौरभ पुत्र हंसराज द्वारा अपने माता-पिता को कैलाश अस्पताल जेवर में भर्ती कराया गया था। जिन्हें स्वस्थ होने के उपरान्त दिनांक 04.06.2025 को सौरभ द्वारा अस्पताल से डिस्चार्ज करा लिया गया था।
सोनू पुत्र हंसराज द्वारा प्रमोद पुत्र निरंजन सिह निवासी ग्राम दयानतपुर थाना जेवर जनपद गौतमबुद्धनगर, कैप्टन पुत्तन पुत्र सियाराम निवासी एचडी 262 सै0 135 नोएडा गौतमबुद्धनगर, कुछ किसान नेता, अधिवक्ता के कहने पर दिनांक 02.06.2025 को अपने पिता हंसराज माता श्रीमती कमलेश व छोटे भाई सौरभ के अवैध हिरासत मे रखने के सम्बन्ध मे माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में (हैबियस कोर्पस) रिट पिटीशन नं0 480/2025 पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के विरुद्ध योजित की गयी थी उक्त रिट पिटीशन को माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दिनांक 09.06.2025 को स्वीकार करते हुए दिनांक 11.06.2025 को तलाशरत अपह्रत हंसराज, श्रीमती कमलेश देवी व सौरभ को माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष भौतिक रूप से प्रस्तुत करने हेतु आदेश निर्गत किया गया था ।
माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा निर्गत आदेश के अनुपालन मे पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा द्वारा कुल 07 पुलिस टीम गठित की गयी थी। पुलिस टीम द्वारा तलाशरत अपह्रत हसंराज, कमलेश देवी एवं सौरभ की तलाश मे स्थानीय अभिसूचना, वैज्ञानिक विधियों का प्रयोग करते हुए तलाशरत अपह्रत हंसराज व हंसराज की पत्नी व पुत्र सौरभ के स्वतन्त्र विचरण के सम्बन्ध में ठोस एवं ग्राह्य प्रमाण संकलित कर माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किये गये, परन्तु तलाशरत अपह्रत तीनों व्यक्तियो को माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत नही किया जा सका। तत्पश्चात माननीय उच्च न्यायालय द्वारा सुनवाई की तिथि दिनांक 12.06.2025 नियत की गयी। पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास करने के बावजूद छिपाये गये हंसराज व हंसराज की पत्नी कमलेश देवी तथा हंसराज के पुत्र सौरभ को माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया जा सका तत्पश्चात माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा उक्त रिट पिटीशन में अगली सुनवाई की तिथि 07.07.2025 नियत की गयी है ।
दिनांक 26.06.2025 को हंसराज के परिचित कामेश पुत्र प्रेमपाल सिंह निवासी ग्राम थोरा थाना जेवर जनपद गौतमबुद्धनगर के द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर थाना जेवर पर मु0अ0सं0- 205/2025 धारा 140 (3) बीएनएस पंजीकृत किया गया ।
कार्यवाही का विवरण-
पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिह के कुशल निर्देशन में, अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था डॉ0 राजीव नारायण मिश्र के पर्यवेक्षण में, पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा के नेतृत्व में व सहायक पुलिस आयुक्त चतुर्थ ग्रेटर नोएडा के कुशल प्रबंधन मे तलाशरत अपह्रत हंसराज व हंसराज की पत्नी श्रीमती कमलेश देवी तथा हंसराज का पुत्र सौरभ की सकुशल बरामदगी हेतु कुल 07 टीमे गठित की गयी थी। सभी टीमो मे द्वारा घटना के अनावरण हेतु क्षेत्र मे लगे सीसीटीवी कैमरों की गहनता से जाँच की गयी एवं अथक प्रयास किये गये एवं स्थानीय अभिसूचना, तकनीकी एवं इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों को एकत्र किया गया। वैज्ञानिक विधियों का प्रयोग कर, विवेचना के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि तलाशरत अपह्रत हंसराज, कमलेश देवी व सौरभ को प्रमोद पुत्र निरंजन सिंह निवासी ग्राम दयानतपुर थाना जेवर जनपद गौतमबुद्धनगर व कैप्टन पुत्तन सिंह पुत्र सियाराम सिंह निवासी मकान नं0- 262 सेक्टर 135 नोएडा गौतमबुद्धनगर व पवन चौधरी पुत्र अतर सिह निवासी ग्राम दयानतपुर थाना जेवर जनपद गौतमबुद्धनगर और सरोज बाला पत्नी कैप्टन पुत्तन सिंह निवासी मकान नं0- 262 सेक्टर 135 नोएडा गौतमबुद्धनगर तथा रामा देवी पत्नी शंकर सिह निवासी मैदानगढी दिल्ली एवं इनके अन्य साथियों द्वारा आपराधिक षड्यंत्र रचते हुए अपह्रत करने के उद्देश्य से तलाशरत अपह्रत व्यक्तियो को बन्धक बनाकर रखा गया था ।
पुलिस टीमो द्वारा अथक प्रयासों से अभियोग में अपहृत श्री हंसराज व हंसराज की पत्नी श्रीमती कमलेश देवी तथा हंसराज का पुत्र सौरभ के सम्बन्ध में गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी कि पवन चौधरी निवासी दयानतपुर थाना जेवर के ग्राम दयानतपुर के बाहर एकान्त स्थान पर बने घेर से अपहृत हंसराज व हंसराज की पत्नी कमलेश व हंसराज का पुत्र सौरभ को छुपाकर साजिश के तहत रखा गया है एवं वहां पर गाँव को लोगों का आना जाना नही होता है। इस सूचना पर पुलिस टीमों द्वारा दिनांक 27.06.2025 को पवन के घेर से हंसराज उनकी पत्नी श्रीमती कमलेश देवी व पुत्र सौरभ को सकुशल बरामद किया गया ।
पूछताछ से यह भी तथ्य प्रकाश मे आये कि अभियुक्तगण द्वारा यह साजिश की गयी थी कि हंसराज, उनकी पत्नी श्रीमती कमलेश एवं उनके पुत्र सौरभ को षड्यंत्र कर अपह्रत किया जायेगा जिससे जेवर अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की विस्थापन नीति एवं जेवर अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट चलने में व्यवधान व अव्यवस्थी उत्पन्न होगी तथा जेवर अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के प्रकरण में शान्ति व्यवस्था बाधित होगी एवं अभियुक्तगणों को इसका लाभ मिलेगा और उनका क्षेत्र में वर्चस्व तथा दबदबा कायम रहेगा। फिर उनके ही कहने व इशारे पर स्थानीय लोग व प्रशासन प्रकरण का उनके अनुसार निस्तारण करेंगे।
मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्तगण कैप्टन पुत्तन सिंह पुत्र सियाराम सिंह, प्रमोद पुत्र निरंजन, पवन चौधरी पुत्र अतर सिंह, रामादेवी पत्नी शंकर सिह, सरोजबाला पत्नी कैप्टन पुत्तन सिह को दिनांक 27.06.2025 को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण से पूछताछ एवं सीसीटीवी फुटेज एवं सर्विलांस टीम की सहायता से यह तथ्य प्रकाश में आए कि दिनांक 06.06.2025 को मास्टरमाइन्ड कैप्टन पुत्तन सिह ने श्री हंसराज, श्रीमती कमलेश देवी व हंसराज के पुत्र सौरभ को इलाज के बहाने ले जाकर षड्यंत्र कर अपह्रत करने के उद्देश्य से अपहरण कर लिया गया था। जिन्हें दिनांक 06.06.2025 को आरआर कालोनी से रात्रि करीब 10.30 बजे हंसराज के भतीजे की गाडी स्विफ्ट से नहर कोठी दयानतपुर के पास हंसराज, उनकी पत्नी तथा लडका सौरभ पहुँचे, जहाँ पर इन तीनों को कैप्टन पुत्तन जो वर्तमान में उड्डयन कम्पनी में पायलट है एवं प्रमोद सिह निवासी दयानतपुर ने अपनी गाडी में इन्हे साथ बैठाकर कैप्टन पुत्तन के मकान सेक्टर 135 नोएडा ले गए तथा उसी रात्रि करीब 12.00 बजे के बाद अपनी योजना के तहत लगभग आधा घण्टा रुकने के पश्चात प्रमोद सिंह को वही छोड़कर कैप्टन पुत्तन ने अपनी गाडी बीएमडब्लू रजि0नं0- UP16CN3205 से हंसराज एवं उनकी पत्नी श्रीमती कमलेश व उनके लडके सौरभ को अपनी पत्नी सरोजबाला (कैप्टन पुत्तन) व सास रामा देवी की मदद से साथ लेकर मैदानगढी दिल्ली रामादेवी के मकान पर पहुँचे जहाँ पर श्रीमती रामादेवी की देख रेख मे उसी के मकान मे दिनांक 14.06.2025 तक छुपाकर रखे थे। इस दौरान हंसराज के मिलने वाले किसी भी व्यक्ति से कोई भी सम्पर्क स्थापित नही होने दिया गया तथा उनकी सभी मोबाइल फोन बंद करा दिये गये थे। पकड़े जाने के डर से दिनांक 14.06.2025 को कैप्टन पुत्तन ने अपनी गाड़ी बीएमडब्लू रजि0नं0- UP16CN3205 से मैदानगढी दिल्ली से हंसराज को अपनी गाडी की डिग्गी मे लिटाकर उनके लड़का एवं पत्नी श्रीमती कमलेश को बीच मे बैठाकर दिनांक 15.06.2025 को प्रातः 04.00 बजे यमुना एक्सप्रेसवे दयानतपुर अण्डरपास के पास लेकर आये, जहां पर पूर्व मे वार्ता के मुताबिक ग्राम दयानतपुर के पवन चौधरी अपनी बुलेरो गाडी लेकर उसके पास पहुँचा था, उसने अपनी बुलेरो गाडी मे हंसराज एवं उसकी पत्नी व लड़के सौरभ को साथ लेकर अपने घेर मे जो एकान्त स्थान पर स्थित है, उसके एक कमरे मे रुकवा दिया तब से लेकर अबतक छुपकर उसी स्थान पर रोके हुये थे तथा इस दौरान कैप्टन पुत्तन एवं प्रमोद तथा उनके साथियो द्वारा कई शहरो मे गोपनीय मीटिग कर अपने अधिवक्ताओ से मिलकर सलाह लिया जाता था।
पुलिस की सभी टीमें लगातार सक्रिय होकर श्रीमान पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा महोदय के नेतृत्व एवं सहायक पुलिस आयुक्त चतुर्थ ग्रेटर नोएडा के निर्देशन में अथक प्रयास के पश्चात दिनांक 27.06.2025 को तीनों अपहृत श्री हंसराज, उनकी पत्नी श्रीमती कमलेश देवी व उनका लड़का सौरभ को एक बडी घटना से बचाते हुए सकुशल बरामद कर लिया गया। उक्त घटना को अंजाम देने के पीछे अभियुक्तगण का मुख्य उद्देश्य जेवर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के विकास, अधिगृहण, विस्थापन एवं पुनर्वास में व्यवधान उत्पन्न कर क्षेत्र में अपना दबदबा व वर्चस्व कायम करना था तथा उक्त कृत्य से अनैतिक आर्थिक लाभ लेने तथा अपहरण कर हत्या करके पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के उपर आरोपित करने के उद्देश्य से यह घटना कारित करने की योजना की गयी थी । इस आपराधिक षडयन्त्र के मास्टरमाइन्ड कैप्टन पुत्तन सिह पुत्र सियाराम सिंह ( जो वर्तमान में उड्डयन कम्पनी में पायलट है) के अतिरिक्त उसके अन्य साथी जो विभिन्न क्षेत्रो से है। अभी तक इस घटना मे प्रकाश मे आये कुल 05 आरोपियो की गिरफ्तारी की जा चुकी है, जिसमें 02 महिला आरोपी है तथा अपहृत को ले जाने व ले आने मे प्रयोग की जाने वाली गाडी बीएमडब्लू रजि0नं0- UP16CN3205 की बरामदगी की जा चुकी है। अन्य लोगों के बारे मे गहन जानकारी व छानबीन की जा रही है । यथाशीघ्र साक्ष्य के आधार पर उनकी भी गिरफ्तारी कर विधिक कार्यवाही की जायेगी।
COMMENTS