नोएडा जिला अस्पताल में महिला से बदसलूकी, गार्ड पर भड़की महिलाओं ने की चप्पलों से पिटाई। अस्पताल में हंगामा, प्रशासन पर उठे सवाल।
नोएडा के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल से एक बार फिर व्यवस्था की सच्चाई सामने आई है। सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल में बुधवार दोपहर उस वक्त हंगामा मच गया, जब एक महिला मरीज के साथ वहां तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने बदसलूकी कर दी।
बताया जा रहा है कि महिला एक्स-रे कराने के लिए लाइन में खड़ी थी। तभी गार्ड ने उसके साथ गाली-गलौज की और धक्का देने लगा। यह सब देखकर वहां मौजूद दूसरी महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने मौके पर ही गार्ड को पकड़ लिया और उस पर चप्पलों की बारिश कर दी।
काफी देर तक अस्पताल परिसर में हंगामा चलता रहा। लोग गुस्से में थे — क्योंकि ये कोई पहली बार नहीं है जब जिला अस्पताल से इस तरह की शर्मनाक खबर आई हो।

ये सिर्फ एक घटना नहीं है...
इस अस्पताल से जुड़े सवाल हर रोज़ उठते हैं।
कभी गलत रिपोर्ट मिलने की शिकायत,
कभी खाने में कॉकरोच निकलना,
तो कभी छत का हिस्सा गिर जाना।
ना डॉक्टर समय पर आते हैं, ना मरीजों के साथ मानवीय व्यवहार होता है। और अब जब सिक्योरिटी गार्ड ही महिला मरीजों से दुर्व्यवहार करने लगें, तो फिर आम जनता किससे उम्मीद करे?
प्रशासन चुप है...
घटना के बाद पुलिस मौके पर तो पहुंच गई, लेकिन अब तक ना गार्ड को सस्पेंड किया गया है, ना ही अस्पताल की ओर से कोई माफी या बयान आया है।
क्या सरकारी अस्पतालों में इंसानियत की जगह अब सिर्फ लापरवाही बची है?
हमारे सवाल साफ हैं:
-
क्या महिला मरीजों की सुरक्षा का कोई मोल नहीं?
-
क्या गार्ड को इतनी ताकत है कि वह मरीजों से जैसा चाहे वैसा व्यवहार करे?
-
और जब ये सब उस अस्पताल में हो, जो पूरे जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था संभालता है — तो बाकी जगहों की स्थिति का अंदाज़ा लगाइए।
जनता को जवाब चाहिए...
हम भारत न्यूज़ 360 TV के ज़रिए प्रशासन से मांग करते हैं कि—
-
दोषी गार्ड पर तुरंत कार्रवाई हो
-
अस्पताल स्टाफ को व्यवहार और संवेदनशीलता की ट्रेनिंग दी जाए
-
महिला सुरक्षा के लिए कड़े नियम बनाए जाएं
ये खबर सिर्फ एक महिला की नहीं है... ये सवाल पूरे सिस्टम का है।
जब अस्पताल जैसी जगह में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, तो फिर भरोसा कैसे बचेगा?