रोपी ने एक युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहते हुए लगभग ₹64 लाख रुपये की ठगी
नोएडा, 27 जून 2025:
नोएडा के थाना सेक्टर-58 पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो मेट्रोमोनियल साइट और सोशल मीडिया के माध्यम से युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर न सिर्फ उनका शोषण करता था, बल्कि आर्थिक रूप से भी उन्हें बर्बाद कर देता था। आरोपी ने एक युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहते हुए लगभग ₹64 लाख रुपये की ठगी की और फिर अचानक गायब हो गया था।
मामले की शुरुआत: मेट्रोमोनियल साइट से बना संपर्क
यह मामला उस समय उजागर हुआ जब एक युवती ने थाना सेक्टर-58 में शिकायत दर्ज कराई कि एक व्यक्ति ने जीवनसाथी डॉट कॉम जैसी मेट्रोमोनियल साइट और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से संपर्क कर खुद को अविवाहित या तलाकशुदा बताकर उससे दोस्ती की। धीरे-धीरे रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए उसने शादी का वादा किया और युवती को विश्वास में लेकर उसके साथ लिव-इन रिलेशनशिप में भी रहने लगा।
जब युवती ने शादी का दबाव डाला तो आरोपी ने साफ इंकार कर दिया और उसके बैंक खाते से धोखे से ₹64 लाख से अधिक की रकम निकालकर फरार हो गया।
थाना सेक्टर-58 में मामला दर्ज
पीड़िता की तहरीर के आधार पर थाना सेक्टर-58 पर मु0अ0सं0-202/2025 अंतर्गत धारा 69, 318(2), 351(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने गंभीरता से मामले की जांच शुरू की और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, बैंकिंग डाटा और गोपनीय सूचनाओं के माध्यम से आरोपी को ट्रेस करना शुरू किया।
गिरफ्तारी और पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे
दिनांक 26 जून 2025 को सेक्टर-58 पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक निगरानी और सूत्रों से मिली गोपनीय सूचना के आधार पर आरोपी नेहुल सुराना पुत्र दलीप सुराना को नोएडा के सेक्टर-56 से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाले खुलासे किए। उसने बताया कि वह मेट्रोमोनियल साइट्स और सोशल मीडिया पर झूठी प्रोफाइल बनाकर खुद को सरकारी एजेंसी का पूर्व अधिकारी या व्यवसायी बताता था। वह लड़कियों को शादी का सपना दिखाकर प्रेम में फंसाता और फिर उनसे आर्थिक मदद के नाम पर बड़ी रकम ऐंठता था।
वह पीड़िताओं को अपने परिवार की वित्तीय समस्याएं, प्रॉपर्टी खरीदने की योजना और भविष्य के सपने दिखाकर विश्वास में लेता, फिर बैंक ट्रांजैक्शन को अंजाम देता था।
ट्रांजैक्शन और ठगी की तकनीक
जांच में पता चला कि आरोपी ने अगस्त 2024 से मार्च 2025 तक पीड़िता के ICICI बैंक खाते से लगभग ₹50.3 लाख ट्रांसफर कराए। इसके अलावा:
-
ICICI प्रूडेंशियल इंश्योरेंस से ₹13.32 लाख
-
सैलरी सेविंग से ₹5.4 लाख
-
हाउस टोकन मनी से ₹4.3 लाख
-
और अन्य प्लेटफार्म से ₹27.28 लाख के पर्सनल लोन लेकर खाते में ट्रांसफर किया गया।
इसके अतिरिक्त:
-
कोटक बैंक से ₹6.39 लाख
-
म्यूचुअल फंड SIP से ₹8 लाख
-
कुल मिलाकर आरोपी ने ₹64,70,756 की राशि ट्रांसफर कराई।
-
आरोपी पीड़िता का मोबाइल फोन इस्तेमाल कर मैसेज, कॉल और बैंक OTP को ब्लॉक कर देता था जिससे उसे किसी ट्रांजैक्शन की जानकारी न हो।
-
16 मार्च 2025 को आरोपी अचानक गायब हो गया।
फंड का दुरुपयोग और डिजिटल निवेश
पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपी ने इस रकम का अधिकांश हिस्सा अपने लक्जरी शौक, घूमने-फिरने, क्लब्स, और अन्य ऐशो-आराम की चीज़ों पर खर्च कर दिया।
-
₹32.7 लाख क्रिप्टो करेंसी/USDT और शेयर मार्केट में निवेश किया गया।
-
₹3.74 लाख ATM से नकद निकासी द्वारा खर्च किया गया।
-
₹28.28 लाख UPI से गोवा, कर्नाटक व अन्य स्थानों पर घूमने और मौज-मस्ती में उड़ाया गया।
इससे संबंधित विवरण प्राप्त करने हेतु विभिन्न बैंकों से पत्राचार जारी है और साइबर सेल को डिजिटल निवेश की जानकारी के लिए पत्र भेजा गया है।
आरोपी का प्रोफाइल
-
नाम: नेहुल सुराना
-
पिता का नाम: दलीप सुराना
-
पता: SFS फ्लैट्स, थाना जवाहर नगर, जिला जयपुर, राजस्थान
-
उम्र: 32 वर्ष
-
शिक्षा: बी.कॉम
-
पेशेवर पहचान: फर्जी – खुद को कभी एक्स सरकारी अफसर, कभी व्यवसायी बताता था।
COMMENTS