चंदौसी थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय किशोर का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने घटना की जांच कर तत्काल खुलासे के निर्देश दिए। उच्चाधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद रहे।
संभल जनपद के थाना चंदौसी क्षेत्र में रविवार को 16 वर्षीय किशोर का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में दहशत और चर्चा का माहौल बन गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सम्भल कृष्ण कुमार बिश्नोई स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और पूरी स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को घटना का शीघ्र खुलासा करने और हर पहलू की गहन जांच करने के सख्त निर्देश दिए।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) सम्भल राजेश कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी चंदौसी अनुज कुमार चौधरी सहित कई अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।

स्थानीय लोगों का कहना है कि किशोर की मौत रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल इस मामले ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।
COMMENTS