ग्रेटर नोएडा के GNIOT कॉलेज की बीटेक प्रथम वर्ष की छात्रा खुशबू ने आत्महत्या कर ली। आरोप है कि AKTU परीक्षा में गलती से विषय बदलने के बाद केसीसी कॉलेज के स्टाफ ने उसे सार्वजनिक रूप से अपमानित किया और UFM का केस दर्ज कर दिया, जिससे आहत होकर छात्रा ने अपनी जान दे दी।
ग्रेटर नोएडा के सिग्मा-4 स्थित ग्रैंड फोर्ट सोसाइटी में रहने वाली बीटेक प्रथम वर्ष की छात्रा खुशबू (19), जो मूल रूप से बिहार के वैशाली जिले की रहने वाली थी, ने मंगलवार रात आत्महत्या कर ली। छात्रा नॉलेज पार्क स्थित जीएनआईओटी कॉलेज में पढ़ रही थी और एकेटीयू की सेमेस्टर परीक्षा दे रही थी, जिसका परीक्षा केंद्र केसीसी कॉलेज को बनाया गया था।

परिजनों के मुताबिक, 9 जुलाई को खुशबू की रसायनशास्त्र की परीक्षा थी, लेकिन केसीसी कॉलेज के परीक्षकों ने गलती से उसे भौतिक विज्ञान का प्रश्नपत्र दे दिया। जब खुशबू ने गलती की ओर इशारा किया, तो परीक्षकों ने गलती स्वीकार करने की बजाय उसे अन्य छात्रों के सामने अपमानित किया। उन्होंने वॉशरूम से कुछ पुरानी पर्चियां लाकर उस पर यूएफएम (अनुचित साधन) का आरोप भी लगाया। खुशबू की उत्तर पुस्तिका छीन ली गई और उसे दूसरी कॉपी दी गई।
इस घटना से आहत खुशबू मानसिक रूप से परेशान हो गई थी। मंगलवार रात करीब 10 बजे उसने अपने कमरे में दुपट्टे से पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी है। खुशबू के भाई विकास पंडित ने बीटा-2 थाने में केसीसी कॉलेज प्रबंधन, प्रोफेसर और कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
COMMENTS