ग्रेटर नोएडा के चुहरपुर अंडरपास पर बुलेट सवार तीन छात्रों की टैंकर से टक्कर में मौत हो गई। हादसे के बाद टैंकर चालक फरार हो गया जबकि पुलिस ने वाहन जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र में चुहरपुर अंडरपास के पास रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने तीन परिवारों को मातम में डुबो दिया। खाना खाने निकले तीन दोस्तों की बाइक पानी देने वाले टैंकर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बुलेट मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

मृतकों की पहचान स्वयं सागर, कुश उपाध्याय और समर्थ पुंडीर के रूप में हुई है। स्वयं सागर गाजियाबाद की पंचवटी कॉलोनी का निवासी था, कुश गाजीपुर जिले के खुदुरा गांव का रहने वाला था और दिल्ली के मयूर विहार फेज-3 में किराए पर रहता था, जबकि समर्थ पुंडीर बरेली की सैटेलाइट कॉलोनी से था। तीनों एक निजी विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे थे।
हादसे के तुरंत बाद घायलों को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां स्वयं सागर और कुश को मृत घोषित कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल समर्थ को दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया, लेकिन वहां भी उन्होंने दम तोड़ दिया।

हादसे के बाद टैंकर चालक फरार हो गया। पुलिस ने टैंकर जब्त कर लिया है और मालिक का पता लगाया जा रहा है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच भी शुरू हो चुकी है।
जानकारी के अनुसार, कुश उपाध्याय का दो दिन पहले ही जन्मदिन था। परिवार इस जश्न की यादों में डूबा ही था कि अचानक मौत की खबर ने कोहराम मचा दिया। पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
COMMENTS