आबकारी आयुक्त के आदेश पर गौतमबुद्धनगर में ज़िलाधिकारी और पुलिस आयुक्त के निर्देशन में देर रात आबकारी विभाग की टीमों ने बड़ी कार्रवाई की। देशी शराब की दुकानों, बार और कैंटीनों की गहन जांच की गई और POS मशीन से 100% बिक्री सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
: आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार आज दिनांक 10 अक्टूबर 2025 को जिले में देर रात एक बड़ा प्रवर्तन अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई ज़िलाधिकारी गौतमबुद्धनगर और पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में की गई। अभियान का नेतृत्व ज़िला आबकारी अधिकारी द्वारा गठित विशेष टीमों ने किया।
अभियान के दौरान जनपद में स्थित देशी शराब की दुकानों, कम्पोजिट शॉप, मॉडल शॉप, प्रीमियम रिटेल शॉप एवं बार अनुज्ञापनों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। साथ ही कई कैंटीनों की भी गहन जांच की गई ताकि बिक्री और स्टॉक रिकॉर्ड में पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके।

निरीक्षण के दौरान टीमों ने दुकानों पर गोपनीय टेस्ट परचेज (Secret Test Purchase) करवाया, जिससे यह परखा जा सके कि बिक्री प्रक्रिया नियमों के अनुरूप हो रही है या नहीं। सभी दुकानदारों को निर्देशित किया गया कि वे अपने प्रतिष्ठानों पर लगाए गए CCTV कैमरों को रियल टाइम पर संचालित रखें और सभी फुटेज सुरक्षित रूप से संग्रहित करें।
इसके अलावा आबकारी विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि अब प्रत्येक दुकान पर POS मशीन से 100% बिक्री अनिवार्य की गई है। किसी भी प्रकार की अनियमितता या नकद बिक्री पाए जाने पर अनुज्ञापन रद्द करने की चेतावनी दी गई।

यह अभियान सरकार की “जीरो टॉलरेंस नीति” के तहत चलाया गया है ताकि अवैध बिक्री, टैक्स चोरी और शराब व्यापार में पारदर्शिता को सुनिश्चित किया जा सके।
COMMENTS