दनकौर पुलिस और एक कुख्यात बदमाश के बीच चपरगढ़ अंडरपास के पास मुठभेड़ हुई। जवाबी कार्रवाई में बदमाश राजा गोली लगने से घायल हुआ। पुलिस ने तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की है।
गौतमबुद्धनगर जिले के थाना दनकौर क्षेत्र में बुधवार की रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। घटना चपरगढ़ अंडरपास के पास हुई, जहाँ पुलिस टीम नियमित चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सामने से एक मोटरसाइकिल सवार युवक आता दिखाई दिया। जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह नहीं रुका, बल्कि मोटरसाइकिल मोड़कर भागने लगा।

पुलिस को शक हुआ और टीम ने तुरंत पीछा किया। घिरता देख युवक ने अपनी मोटरसाइकिल छोड़ दी और पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने मौके से एक तमंचा .315 बोर, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद की।
घायल बदमाश की पहचान राजा पुत्र हाकमीन, निवासी ग्राम देहरा थाना धौलाना जिला हापुड़, हाल पता ग्राम शेखपुर खिचरा, थाना धौलाना हापुड़, उम्र लगभग 23 वर्ष, के रूप में हुई। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस के अनुसार, राजा का लंबा आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ थाना धौलाना (हापुड़) में कई गंभीर मामले दर्ज हैं —
-
मु0अ0सं0 249/2022, धारा 3/5/8 गोवध अधिनियम
-
मु0अ0सं0 250/2022, धारा 4/25 आयुध अधिनियम
-
मु0अ0सं0 209/2024, धारा 3/5/8 गोवध अधिनियम व 4/25 आयुध अधिनियम
पुलिस ने कहा है कि अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
COMMENTS