इज़रायल और ईरान के बीच युद्ध और
अधिक भड़क चुका है.
शुक्रवार को
इज़रायल ने
ईरान के
परमाणु और सैन्य ठिकानों पर
बड़े पैमाने पर हमले किए. इन
हमलों में
ईरान के छह परमाणु वैज्ञानिक और 20 मिलिट्री कमांडर मारे गए.
इज़रायल ने
इस ऑपरेशन को "ऑपरेशन राइजिंग लॉयन" नाम
दिया है, जिसका उद्देश्य ईरान के
परमाणु हथियार कार्यक्रम को
बाधित करना था. इज़रायल ने पहले से ही
ईरान में
ड्रोन और फाइटर जेट्स को
तैनात कर
दिया था
ताकि उसके अहम ठिकानों को निशाना बनाया जा
सके.
ईरान ने
भी जवाबी कार्रवाई करते हुए इज़रायल पर कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागी, जिससे यरुशलम और तेल अवीव में
विस्फोट हुए
और कई
इमारतें हिल
गईं. ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने
कहा कि
इज़रायल को
इस हमले की कड़ी सजा मिलेगी.
इस संघर्ष में अब
तक 78
लोग मारे गए और 320 से अधिक घायल हुए हैं.
इज़रायल की
सेना ने
अपने नागरिकों से शेल्टर लेने की
अपील की
है.
स्थिति बेहद गंभीर है, और अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस युद्ध को रोकने के लिए
कूटनीतिक प्रयास कर
रहा है.
क्या यह
संघर्ष और
बढ़ेगा, या
कोई समाधान निकलेगा—यह
देखने वाली बात होगी।
COMMENTS