ग्रेटर नोएडा के डाढ़ा गांव के किसानों को आखिरकार राहत की सांस मिली है। लंबे समय से लंबित 6% आबादी भूखंड योजना के तहत शनिवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा 104 पात्र किसानों को प्लॉट आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। इसके तहत 40 समान आकार के भूखंडों का पारदर्शी ड्रॉ प्राधिकरण के बोर्ड रूम में आयोजित किया गया।
इस ड्रॉ में दादरी विधायक के प्रतिनिधि सुरेश शर्मा, एसीईओ सुनील कुमार सिंह, और ओएसडी गिरीश कुमार झा की उपस्थिति रही। ड्रॉ की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई ताकि पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।

यह प्रक्रिया प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर तेजी से क्रियान्वित की गई। किसानों द्वारा की गई गुहार के बाद, सीईओ ने स्पष्ट आदेश दिए कि नियोजन विभाग से प्लॉट चिन्हित कर तुरंत आवंटन की कार्यवाही की जाए।
प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह ने जानकारी दी कि सभी 104 किसानों को जल्द आवंटन पत्र जारी कर लीज डीड की प्रक्रिया पूर्ण कराई जाएगी। वहीं सीईओ एनजी रवि कुमार ने दोहराया कि "किसानों को 6 फीसदी आबादी भूखंड देना प्राधिकरण की पहली प्राथमिकता है।" उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि डाढ़ा गांव की तर्ज पर अन्य गांवों के पात्र किसानों को भी जल्द भूखंड आवंटित किए जाएंगे।

ड्रॉ प्रक्रिया की पारदर्शिता को लेकर दादरी विधायक प्रतिनिधि सुरेश शर्मा ने प्राधिकरण की सराहना की। प्लॉट मिलने की खबर से किसानों में हर्ष की लहर दौड़ गई और उन्होंने प्राधिकरण के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर वरिष्ठ प्रबंधक नियोजन सुधीर कुमार, प्रबंधक प्रमोद कुमार एवं संदीप रावल भी उपस्थित रहे।
COMMENTS