उद्यमियों को सशक्त बनाने और औद्योगिक नियमों की जानकारी देने के उद्देश्य से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एवं इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन (IBA) के संयुक्त तत्वावधान में 18 जुलाई 2025 को एक विशेष पंजीकरण एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में लगभग 160 उद्योगपतियों एवं उद्यमी प्रतिनिधियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया, जहां उन्हें श्रम, कारखाना एवं अन्य औद्योगिक विभागों से जुड़ी नीतियों और कानूनी प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से OSD नवीन कुमार सिंह ने उपस्थित उद्यमियों को औद्योगिक नियमों और प्रक्रियाओं की बारीकियों से अवगत कराया। वहीं IBA अध्यक्ष अमित उपाध्याय ने बताया कि शिविर में श्रम विभाग, कारखाना विभाग और अन्य संबंधित विभागों ने सहभागिता करते हुए उद्यमियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया और उन्हें अनुपालन संबंधी आवश्यकताओं से रूबरू कराया।
इस अवसर पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने कहा:
"यह पहल उत्तर प्रदेश सरकार के $1 ट्रिलियन इकोनॉमी विज़न की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। इस तरह के जागरूकता शिविर उद्योगों को संगठित, सशक्त और नियमों के अनुरूप संचालन के लिए प्रोत्साहित करेंगे।"

शिविर ने छोटे, मध्यम और बड़े उद्योगों के प्रतिनिधियों को एक साझा मंच दिया जहाँ वे सरकारी नीतियों को बेहतर ढंग से समझ सके और अपने व्यवसाय को अधिक पारदर्शी, सुरक्षित और स्थायी बना सकें।
COMMENTS