ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के CEO के निर्देश पर गठित QRT टीम ने GM आर.के. भारती (स्वास्थ्य) की अध्यक्षता में गामा-1 में विशेष सफाई अभियान चलाया। टीम में 50 सफाईकर्मी, 10 ट्रैक्टर-ट्रॉली, 5 जेसीबी और संस्कृति विभाग का सहयोग शामिल रहा।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय के निर्देश पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में एक विशेष QRT (Quick Response Team) का गठन किया गया है, जो नगर में तीव्र गति से सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का कार्य कर रही है। यह टीम GM आर.के. भारती (स्वास्थ्य) के नेतृत्व में कार्यरत है।

इस QRT टीम में 50 सफाई कर्मचारी, 10 ट्रैक्टर-ट्रॉली, और 5 जेसीबी मशीनें शामिल की गई हैं, जो मलबा, सूखा कचरा और झाड़ियों को हटाने में जुटी हैं। टीम के प्रमुख अधिकारी राजेश कुमार गौतम (वरिष्ठ प्रबंधक), विजेंद्र खुसवाहा ( प्रबंधक) और मनोज कुमार चौधरी (सहायक प्रबंधक) हैं, जो इस अभियान को सक्रिय रूप से निर्देशित कर रहे हैं।

पिछले चार से पाँच दिनों से यह टीम लगातार सफाई कार्य में लगी है। गुरुवार को गामा-1 सेक्टर, जिसमें कुल 6 ब्लॉक हैं, को विशेष सफाई अभियान के तहत चुना गया। सभी ब्लॉकों में एकसाथ कार्य कराया गया।
संस्कृति विभाग का सहयोग भी इस अभियान में लिया गया है, जो पेड़ों की छंटाई, सूखी टहनियों और गिरे हुए पत्तों को हटाने में लगा है। साथ ही गामा-1 की बाहरी सर्विस रोडों की सफाई AG कंपनी द्वारा की जा रही है, जिसे प्राधिकरण द्वारा ठेका दिया गया है।

अब QRT टीम सप्ताह में 4-5 दिन सामान्य सफाई और 1-2 दिन विशेष सेक्टरों में गहन सफाई अभियान चलाएगी, जिससे शहर में स्वच्छता का स्तर और बेहतर हो सके।
COMMENTS