नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय कुमार खत्री और महाप्रबंधक (सिविल) ए.के. अरोड़ा ने सेक्टर-9 और 135 का औचक निरीक्षण किया। तालाब और नाले के निर्माण कार्य तेज करने, सड़कों के गड्ढे भरने तथा यमुना जलस्तर बढ़ने की आशंका को देखते हुए मवेशियों को सुरक्षित शेल्टर में स्थानांतरित करने के निर्देश दिए।
नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय कुमार खत्री ने सोमवार को वर्क सर्किल–9 के कार्यक्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ महाप्रबंधक (सिविल) ए.के. अरोड़ा, वर्क सर्किल–9 की टीम और जन स्वास्थ्य खंड–2 की टीम मौजूद रही।
निरीक्षण की शुरुआत ग्राम सुल्तानपुर में निर्माणाधीन तालाब से हुई। कार्य की धीमी प्रगति पर नाराज़गी जताते हुए अधिकारियों ने गति बढ़ाने और व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। तालाब क्षेत्र को आकर्षक बनाने के लिए पथ, बैठने की बेंच और सेफ्टी बैरियर लगाने की बात कही गई। साथ ही इनलेट और आउटलेट पॉइंट्स को निर्धारित मानक अनुसार फिक्स करने के आदेश भी दिए गए।

जहाँ अतिक्रमण कार्य में बाधा बन रहा है, वहाँ जिला प्रशासन से समन्वय कर अतिक्रमण हटाकर तालाब निर्माण पूरा करने को कहा गया।
इसके बाद सेक्टर-135 का निरीक्षण किया गया, जहाँ यमुना का जलस्तर बढ़ने की आशंका को देखते हुए मवेशियों के लिए शेल्टर बनाया जा रहा है। यहाँ लगभग 50 मवेशी पहले ही सुरक्षित स्थानांतरित किए जा चुके हैं। शेष को शीघ्र शिफ्ट करने और उनके लिए स्वच्छ पेयजल व पर्याप्त चारा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
निरीक्षण दल ने यह भी पाया कि 45 मीटर चौड़ी सड़कों पर कई जगह गड्ढे बने हुए हैं। सभी गड्ढों को तत्काल पॉट-होल रिपेयर से भरने और नालों की मरम्मत करने को कहा गया। साथ ही, कुछ स्थानों पर मुख्य नालों के क्षतिग्रस्त हिस्सों को प्राथमिकता पर दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया।
संजय कुमार खत्री ने स्पष्ट कहा कि नालों का अपग्रेडेशन, अतिक्रमण हटाना, सड़क सुधार और मवेशी शेल्टर की सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध रूप से पूरी की जाएं और अनुपालन रिपोर्ट प्राधिकरण को सौंपी जाए।
COMMENTS