अयोध्या के पगलाभारी गांव में रात करीब 7:30 बजे जोरदार धमाका हुआ, जिससे एक मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जिनमें तीन बच्चे शामिल हैं। पुलिस सिलेंडर ब्लास्ट या पटाखों से विस्फोट की जांच में जुटी है।
अयोध्या जिले में गुरुवार रात एक भयानक हादसा हुआ जब महाराणा प्रताप वार्ड के पगलाभारी गांव में तेज धमाके के साथ एक मकान गिर गया। इस विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन बच्चे और दो युवक शामिल हैं। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
मृतकों की पहचान राम कुमार गुप्त पुत्र गुरु प्रसाद, ईशा (10), लव (7), यश (5) और राम सजीवन निवासी जीवपुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मकान मालिक रामकुमार गुप्त उर्फ पारसनाथ अपने परिवार के साथ गांव के बाहर बने इस घर में रहते थे, जहां चक्की का भी संचालन होता था।
धमाके की आवाज सुनते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया। सूचना पर एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर, एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी, और सीओ अयोध्या भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। मलबे से पांच लोगों को निकालकर जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस को मौके से फटा हुआ सिलेंडर और कुकर मिला है। ईंधन गैस की तीव्र गंध भी महसूस की गई, जिससे प्रारंभिक जांच में सिलेंडर ब्लास्ट या पटाखों के फटने की संभावना जताई जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए प्रशासन को सतर्क रहने और राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं।
बम स्क्वॉड और डॉग टीम मौके पर मौजूद है और जेसीबी की मदद से देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है।
COMMENTS