उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वामी हरिदास जी की स्मृति में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगीत समारोह आयोजित करने पर सैद्धांतिक सहमति दी है। यह आयोजन फरवरी–मार्च 2026 में मथुरा और वृंदावन के पवित्र स्थलों पर होगा।
प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह की अध्यक्षता में आज पर्यटन भवन, गोमती नगर में आयोजित राज्य स्तरीय कमेटी की बैठक में एक ऐतिहासिक निर्णय लिया गया। बैठक में आगामी वर्ष फरवरी अथवा मार्च 2026 में स्वामी हरिदास जी की स्मृति में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगीत समारोह आयोजित करने पर सैद्धांतिक सहमति बनी।
बैठक में पद्मश्री लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने समारोह की आवश्यकता और रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से उदीयमान कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि स्वामी हरिदास जी, जो संगीत सम्राट तानसेन के गुरु और श्रीकृष्ण भक्ति के महान उपासक थे, भारतीय संगीत की आत्मा हैं।

उन्होंने बताया कि प्रस्तावित समारोह मथुरा, वृंदावन, बरसाना और रंगबिहारी मंदिर सहित प्रमुख तीर्थस्थलों और घाटों पर आयोजित किया जाएगा। इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को सम्मानजनक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे और गुरु-शिष्य परंपरा को विशेष रूप से रेखांकित किया जाएगा।
बैठक में प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति श्री अमृत अभिजात ने कहा कि कमेटी के सभी सदस्यों की सैद्धांतिक सहमति के बाद शीघ्र ही शासन स्तर से अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
इस अवसर पर पर्यटन सलाहकार जेपी सिंह, अपर निदेशक संस्कृति डॉ. सृष्टि धवन, संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष डॉ. पूर्णिमा पांडेय, पूर्व कुलपति विनोद कुमार, तथा अन्य प्रसिद्ध द्रुपद एवं शास्त्रीय संगीतज्ञ उपस्थित रहे।
COMMENTS