अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दक्षिण भारत के तीन महान संतों की प्रतिमाओं का अनावरण किया और श्रीराममंदिर के चारों प्रमुख द्वारों को देश के चार महान संतों – शंकराचार्य, माधवाचार्य, रामानुजाचार्य और रामानंदाचार्य के नाम समर्पित करने की घोषणा की। कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद रहीं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अयोध्या के पवित्र बृहस्पति कुंड में दक्षिण भारत के तीन महान संगीत संतों — श्री त्यागराज स्वामीगल, श्री पुरंदरदास और श्री अरुणाचल कवि — की भव्य प्रतिमाओं का अनावरण किया। इस अवसर पर उनके साथ केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद रहीं।

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि श्रीराममंदिर के चारों मुख्य द्वार अब भारत के चार महान संतों के नाम से जाने जाएंगे —
दक्षिण द्वार: जगद्गुरु शंकराचार्य जी
दक्षिण-पूर्व द्वार (गेट-3): जगद्गुरु माधवाचार्य जी
उत्तर द्वार: जगद्गुरु रामानुजाचार्य जी
सुग्रीव किला मार्ग द्वार: जगद्गुरु रामानंदाचार्य जी

सीएम योगी ने कहा, “हमारे संतों ने उत्तर और दक्षिण भारत को जोड़ा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का सपना साकार हो रहा है।” उन्होंने बताया कि त्यागराज महास्वामी को कर्नाटक संगीत की त्रिमूर्ति माना जाता है, जबकि पुरंदरदास हरिदास सम्प्रदाय के प्रमुख संत और कर्नाटक संगीत के जनक हैं। वहीं, अरुणाचल कवि ने तमिल काव्य ‘रामनाटकम्’ से श्रीराम के आदर्शों का प्रचार किया।
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भी “नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म” लागू करने के लिए बधाई दी, जिससे देशभर के नागरिकों को राहत मिली है।
कार्यक्रम में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, सूर्य प्रताप शाही, जयवीर सिंह, नृपेन्द्र मिश्र, चंपत राय सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
COMMENTS