लखनऊ में कांशीराम परिनिर्वाण दिवस पर बसपा की भव्य रैली में मायावती ने सपा को घेरा और भाजपा सरकार की सराहना की। 5 लाख समर्थकों की भीड़ के बीच मायावती ने कहा— अब स्मारकों की देखरेख का पैसा वहीं खर्च होगा, जहां इसका हक है।
लखनऊ में आज बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का पावर शो देखने को मिला। कांशीराम परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर राजधानी के कांशीराम स्मारक स्थल पर विशाल रैली आयोजित की गई, जिसमें करीब 5 लाख समर्थक और कार्यकर्ता शामिल हुए।
बसपा प्रमुख मायावती करीब तीन घंटे तक मंच पर रहीं और उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब उनकी सरकार थी, तब कांशीराम स्मारक स्थल के रखरखाव के लिए टिकट व्यवस्था शुरू की गई थी, जिससे प्राप्त धनराशि से स्मारक का संरक्षण होता था। लेकिन सपा सरकार ने उस धन को रोक लिया, जिसके कारण स्मारक की हालत खराब हो गई।

मायावती ने खुलासा किया कि इस मुद्दे पर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा था, जिसके बाद भाजपा सरकार ने वादा किया है कि अब टिकट से मिलने वाली राशि स्मारकों के रखरखाव में ही खर्च की जाएगी। उन्होंने इसके लिए भाजपा सरकार का आभार व्यक्त किया।
इस बीच, रैली स्थल पर भारी सुरक्षा व्यवस्था रही। कई हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए, वहीं पूरे लखनऊ में ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। बसपा कार्यकर्ताओं ने रैली स्थल को नीले झंडों और बैनरों से सजा दिया, जिससे पूरा क्षेत्र बसपा के रंग में रंगा नजर आया।
COMMENTS