सुलतानपुर में दुर्गा पूजा व दशहरा की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक बैठक हुई। डीएम-एसपी ने समितियों को सुरक्षा, स्वच्छता और ध्वनि नियंत्रण के निर्देश दिए।
आगामी दुर्गा पूजा महोत्सव-2025, दशहरा, रामलीला और मूर्ति विसर्जन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। शुक्रवार को नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी कुमार हर्ष और पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में केंद्रीय पूजा समिति के पदाधिकारियों व पूजा पंडालों के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, प्रशिक्षु आईएएस रिदम आनंद, एडीएम (प्रशासन) गौरव शुक्ला, एएसपी अखण्ड प्रताप सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल सहित पूजा समितियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने पंडालों की स्थापना, शोभायात्रा, विसर्जन और सुरक्षा संबंधी तैयारियों पर दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छता, विद्युत आपूर्ति, यातायात, परिवहन व्यवस्था और अनुमति प्रक्रिया पर विशेष बल दिया। नगर पालिका अध्यक्ष ने जिला प्रशासन को शोभायात्रा/रथ यात्रा की ऊँचाई, ध्वनि विस्तारक यंत्र का मानक प्रयोग, धार्मिक गीतों, रूट डायवर्जन, पेयजल, सफाई और मूर्ति विसर्जन स्थलों की तैयारी पर विस्तृत जानकारी दी।

एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने समितियों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने पंडालों में लगाए जाने वाले वालंटियर्स की सूची नाम व मोबाइल नंबर सहित पुलिस प्रशासन को उपलब्ध कराएं। साथ ही शोभायात्रा में प्रयुक्त होने वाले डीजे स्वामी व ऑपरेटर का विवरण भी अनिवार्य रूप से देने को कहा। उन्होंने मानक ध्वनि स्तर, सीसीटीवी कैमरे और पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती पर जोर दिया।
जिलाधिकारी कुमार हर्ष ने निर्देश दिया कि पूरे महोत्सव को शालीनता, सौहार्द और भाईचारे के साथ संपन्न कराना सुनिश्चित करें।
COMMENTS